WhatsApp dark mode kaise enable kare वॉट्सएप डार्क मोड कैसे इनेबल करे

Whatsapp dark mode kaise enable kare वॉट्सएप डार्क मोड कैसे इनेबल करे
whatsapp dark mode

WhatsApp dark mode kaise enable kare

दोस्तों आज कल डार्क मोड का प्रचलन बहुत बढ़ गया है और ज्यादातर यूजर डार्क मोड थीम को use करना पसन्द कर रहे है । और लगभग सभी सोशल मीडिया और other app कंपनियां डार्क मोड थीम को अपने app में ला रही है ऐसे में वॉट्सएप ने भी अपने new 2020 के अपडेट में डार्क मोड थीम ला चुका है । तो दोस्त यदि आप भी मेरी तरह black lover है या फिर आप के पास ब्लैक कॉलर का फोन है तो ये फीचर आप के फोन में बहुत ही cool लगेगा। और यदि अभी तक आप ने डार्क मोड नहीं use किए तो आप एक बार जरूर try करे ।

डार्क मोड क्या है (what is dark mode ?)

डार्क मोड थीम आप जिस app में use करेंगे उस app का सारा इंटरफेस ब्लैक(डार्क) कलर की हो जाएगी या कहे कि स्क्रीन पे जो व्हाइट पार्ट होता है वो ब्लैक यानी डार्क हो जाएगा । जो कि देखने में बहुत ही cool लगता है और आंखो में भी नहीं चुभता है।

डार्क मोड थीम के क्या फायदे है(advantages of Dark Mode)

- वॉट्सएप डार्क मोड use करने से फोन की लाइट आंखो में नहीं चुभती ये खास कर रात के टाइम जब हम चैट करते है या फोन use कर रहे होते है।
- इस फीचर का use करने से फोन कि बैटरी कम खर्च होती है
- black color के फोन में use करने से ये देखने में बहुत ही cool और amazing लगता है खास कर अगर black color का फोन हो तो और भी प्यारा लगता है।

WhatsApp dark mode kaise enable kare(वॉट्सएप डार्क मोड कैसे इनेबल कर)

Whatsapp डार्क मोड कैसे on करे
Whatsapp में डार्क मोड थीम on करना बहुत ही आसान है इसके लिए नीच कुछ सिंपल स्टेप दिए गए है उसे follow अरे
Step1: सबसे पहले whatsapp को paly store में जाके upade कर ले यदि आप का वॉट्सएप ऑटो update हो गया होगा तो paly store में update का ऑप्शन नहीं show करेगा, तो अपडेट करने की कोई जरूरत नहीं ।

Step2: whatsapp open करे सबसे ऊपर बाए कॉर्नर में search बटन के बगल में तीन डॉट पे क्लिक करे अब एक छोटी सी विंडो खुलेगी उसमें सबसे नीचे setting के option पे click अरे । और वॉट्सएप कि सेटिंग ओपन हो जाएगी |

Whatsapp डार्क मोड कैसे on करे
whatsapp




whatsapp dark mode setting
whatsapp settings option



Step3: अब आप को आप की DP दिखेगा उसके नीचे २ नंबर पे chats के option पे click अरे ।
whatsapp chats setting
whatsapp setting


Step4: अब आप को सबसे ऊपर ही theme का option दिखेगा उसपे क्लिक करेंगे तो आप को dark और light 2 options show करेगा डार्क पे click करके सिंपली डार्क मोड सेलेक्ट कर ले।
अब आप वॉट्सएप के अंधेरे थीम का मज़ा ले सकते है।
whatsapp dark them setting kaise kare
whatsapp theme setting


WhatsApp dark mode setting kaise kare
sellect dark option


अब आप वॉट्सप के अंधेरे थीम का मज़ा ले सकते है।


फाइनल वर्ड : इस पोस्ट में हमने वॉट्सएप डार्क मोड कैसे enable अरे और इसके क्या फायदे है के बारे में बताया है इमेज diagram के साथ , आशा करता हूं दोस्तो आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा अगर ये पोस्ट आप को अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।
अगर आप को इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई questions हो या कुछ और जानना चाहते है तो नीचे कॉमनेट बॉक्स में हमें कॉमेंट कर सकते है। हम आप को जल्दी ही रिप्लाइ देंगे।

अपना प्यार और सपोर्ट देने के लिए इस पोस्ट को शेयर करे , और नीचे subscribe our blog section में जाके हमरे ब्लोग पेज को फ्री में subscribe करना ना भूले । धन्यवाद...!

एक टिप्पणी भेजें

8 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.